Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 16:32
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच थाना क्षेत्र में खरीघाट थाना क्षेत्र के पाठकपुरवा गांव में बीती रात बारात में नशे में धुत लोकसभा प्रभारी रहे बसपा नेता प्रदीप कुमार गौतम द्वारा की फायरिंग में छह वर्षीय दलित बालिका की मृत्यु हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने आज यहां बताया कि घटना के संबंध में मृतक बच्ची की मां लक्ष्मी देवी की तहरीर पर प्रदीप कुमार गौतम तथा गुड्डू के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। अभियुक्तों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों के अनुसार, थाना हरदी क्षेत्र के मुंशीलाल की बारात में आये बसपा नेता रिवाल्वर हाथ में लिए नशे में धुत होकर डांस कर रहे थे और इसी बीच उन्होंने फायरिंग शुरु कर दी, जो बारात देख रही उर्मिला के जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 16:32