बाराबंकी में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

बाराबंकी में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में बीती रात संपत्ति पर कब्जे के विवाद में हथियारबंद लोगों ने एक ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी और गडासे से उसके हाथ-पैर भी काट डाले।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मसौली थाने के करसंडा गांव के प्रधान 42 वर्षीय प्रेम वर्मा कल रात लगभग 11 बजे जैसे ही घर पहुंच कर अपनी कार से नीचे उतरे तो पहले से घात लगाये बैठे हमलावरों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। हमलावरों ने प्रधान के दम तोड़ देने पर गडासे से उनके हाथ-पैर तक काट डाले।

उन्होंने बताया कि घटना मकान पर कब्जे को लेकर चल रही रंजिश का परिणाम बताई गई है। इस संबंध में मृतक के भाई ने उनके चचेरे बहनोई राम मिलन सहित सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की छानबीन की जा रही है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 22, 2012, 14:37

comments powered by Disqus