Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 10:42

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक युवक की हत्या के मामले में सेना समयबद्ध कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (जांच) का आदेश दिया है। उधमपुर स्थित सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना की समयबद्ध कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। गोलीबारी में ताहिर लतीफ सोफी नामक युवक की मौत हो गई।
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पुलिस की ओर से भी इस पूरे मामले की विस्तृत जांच किए जाने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 10:42