बारिश के बाद जालंधर में मौसम सुहावना - Zee News हिंदी

बारिश के बाद जालंधर में मौसम सुहावना

जालंधर : जालंधर में शनिवार देर रात हुई लगातार और हल्की बारिश के बाद आज सुबह लोगों की नींद सुहावने मौसम में खुली। लोगों को शुक्रवार रात से जारी कड़ाके की सर्दी से आज राहत मिली है । इस बीच यहां न्यूनतम तापमान में बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है।

 

जालंधर के आदमपुर स्थित वायुसेना के मौसम विभाग ने कहा है कि आज का न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । इसमें कल की अपेक्षा लगभग साढ़े छह डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। कल का न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

 

उन्होंने बताया कि आज का अधिकतम तापमान भी कल के 19 डिग्री सेल्सियस की अपेक्षा 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज सुबह से धूप निकलने तथा सर्द हवा नहीं चलने के कारण लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। धूप में गरमाहट है हालांकि इसकी आंख मिचौनी भी जारी है। शुक्रवार की रात अचानक जबर्दस्त ठंड शुरू हो गयी थी और यह कल भी जारी रही।

 

शनिवार की शाम स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ लेकिन रात में पहले सर्द हवा चलने और बाद में बारिश होने से लोगों को जबर्दस्त ठंड से दो चार होना पड़ा था। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान में कहा है कि आसमान में बादल छाये रहेंगे और कुछ स्थानों पर कुहासा भी रहेगा।

(एजेंसी)

First Published: Sunday, February 12, 2012, 12:59

comments powered by Disqus