बाल- बाल बचे 586 यात्री - Zee News हिंदी

बाल- बाल बचे 586 यात्री



चेन्नई. एयर इंडिया के एक पायलट की सतर्कता और सूझबूझ से शनिवार को तीन विमानों की टक्कर होते होते बच गई. चेन्नई के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस तरह 586 यात्रियों की जान जाते- जाते बची  .

 

हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से 160 यात्रियों को लेकर चेन्नई के रनवे पर उतर रहे एयर इंडिया के एक विमान के पायलट ने देखा कि जेट एयरवेज का एक विमान किसी तकनीकी खराबी की वजह से उसी रनवे पर अटक गया है. यह देखते ही पायलट ने विमान को उतारने की बजाय तुरंत ऊपर उड़ाने का फैसला किया और धरती छूने को तैयार विमान जेट एयरवेज के विमान से ऊपर से आसमान में निकल गया.
जेट एयरवेज के इस दिल्ली जाने वाले विमान में 318 यात्री सवार थे.

 

एयर इंडिया के इस विमान के ठीक पीछे तिरूवनंतपुरम से 98 यात्रियों को चेन्नई ला रहा एयर इंडिया का ही एक अन्य विमान भी उतरने वाला था. लोगों ने बताया कि अगर दिल्ली से आने वाले विमान के पायलट ने जरा सी भी चूक कर दी होती तो यहां तीन विमानों की टक्कर होती और 586 यात्रियों की जान जा सकती थी.

 

एयर इंडिया की उड़ान के पायलट ने जेट एयर वेज के विमान को देख कर तुरंत ही हवाई यातायात नियंत्नक को सूचित कर दिया था तथा उसके बाद जेट एयरवेज के विमान को रनवे से हटाने के लिए वाहन भेजा गया.

 

इस कारण हवाई अड्डा काफी देर तक प्रभावित रहा और तिरूवनंतपुरम से आने वाली उड़ान भी प्रभावित हुई. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं.

First Published: Saturday, September 24, 2011, 17:15

comments powered by Disqus