Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 17:13

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव और पांच अन्य आज उस वक्त बाल-बाल बच गए जब यहां आईजीआई हवाई अड्डे उनका छोटा विमान उतरने के बाद पट्टी पर से फिसल गया। हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि छह सीट वाले सरकारी बीचक्राफ्ट विमान हवाई अड्डे पर उतरने के बाद तेज गति की वजह से रनवे 27 से फिसल गया और उसका अगला पहिया टूट गया। उसका पहिया कीचड़ में फंस गया था।
सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में उत्तर प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल यादव, सपा महासचिव और प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी तथा चालक दल के दो सदस्य समेत चार अन्य व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गए। यह हादसा करीब साढ़े बजे हुआ।
सूत्रों ने बताया कि तुरंत ही मेडिकल आपात दल पहुंचा और उन सभी को हवाई अड्डे चिकित्सा केंद्र में ले गया । प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी। नागर विमानन महानिदेशालय ने इस हादसे की जांच का आदेश दे दिया है। नागर विमानन महानिदेशक अरूण मिश्रा ने कहा, यह एक हादसा है। हमने जांच के आदेश दिये हैं और हमारे लोग घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
हादसे के बाद कई घंटे के लिए रनवे 27 बंद कर दिया गया लेकिन विमान संचालन अप्रभावित रहा क्योंकि दो अन्य रनवे क्रियाशील थे। हवाई अड्डे प्रशासन ने आने वाले विमानों के चालकों को रात आठ बजे तक संबंधित रनवे के बंद रहने की सूचना दे दी है। सूत्रों के अनुसार प्राथमिक जांच से पता चला है कि पायलट ने आपात लैंडिंग की सूचना नहीं दी क्यांकि विमान उतर जाने के बाद ही उन्हें अगले पहिये की गड़बड़ी का पता चला।
डायल के प्रवक्ता ने कहा, करीब साढ़े ग्यारह बजे उत्तर प्रदेश सरकार का वीटी-यपीएन (बीचक्राफ्ट) विमान को आईजीआई हवाई अड्डे के रनवे 27 पर उतरने के दौरान नुकसान पहुंचा। हवाई अड्डे की आपात सेवा तुरंत हरकत में आयी तथा हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि इस हादसे में आग नहीं लगी और न ही कोई हताहत हुआ। शिवपाल यादव गाजियाबाद के मसूरी जा रहे थे जहां पिछले सप्ताह हिंसा में छह लोग मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 15:41