Last Updated: Monday, April 30, 2012, 08:41
नई दिल्ली: झारखंड में राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव में लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले राजद ने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप बालमुचू को समर्थन देने का निर्णय किया है।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि झारखंड में होने वाले राज्यसभा चुनाव में उनकी पार्टी कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप बालमुचू को समर्थन देगी।
गौरतलब है कि झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए दो मई को चुनाव होने हैं। झारखंड में कांग्रेस के 25 विधायक हैं इसके अलावा भाजपा के 20, झामुमो के 18, राजद के पांच तथा अन्य 13 विधायक हैं।
राज्य में राज्यसभा की दो सीटों के लिए पहले 31 मार्च को चुनाव होने थे लेकिन एक निर्दलीय उम्मीदवार के संबंधी की कार से 2.15 करोड़ रूपये बरामद किये जाने के बाद चुनाव आयोग ने इस तिथि को चुनाव रद्द कर दिया था।
झारखंड में राज्यसभा चुनाव भाजपा के पूर्व घोषित उम्मीदवार अंशुमान मिश्रा के कारण सुखिर्यों में आया। भाजपा ने अब मिश्रा के स्थान पर राज्यसभा में पार्टी के पूर्व नेता एस एस आहलुवालिया को उम्मीदवार बनाया है जिनका कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है।
झामुमो ने हालांकि इस सीट के लिए भाजपा से आहलुवालिया की उम्मीदवारी वापस लेने का आग्रह किया है। झामुमो ने इस सीट के लिए वकील संजीव कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 14:12