बिजली दरों में वृद्धि को शीला ने जायज ठहराया

बिजली दरों में वृद्धि को शीला ने जायज ठहराया

बिजली दरों में वृद्धि को शीला ने जायज ठहरायानई दिल्ली : बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी को लेकर भाजपा और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की ओर से निशाने पर आई दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज इस वृद्धि को न्यायोचित ठहराने का प्रयास किया और कहा कि 24 घंटे बिजली की आपूर्ति किये जाने की वजह से बिजली के बिल में बढ़ोत्तरी हुई है।

शीला ने बल्लीमारान इलाके में एक सड़क का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘लोग आपको यह कहकर भड़काने की कोशिश करेंगे कि ये बिल बढ़े हुए हैं। लेकिन मैं आपसे कहूंगी कि कोई आठ घंटे की आपूर्ति वाले बिल की तुलना 24 घंटे बिजली आपूर्ति वाले बिल से नहीं कर सकता है।’ उल्लेखनीय है कि पिछले महीने शीला दीक्षित ने कहा था कि लोग अगर बिजली की ऊंची दरों का भुगतान नहीं कर सकते हैं तो उन्हें अपने इलेक्ट्रानिक सामानों पर होने वाली बिजली की खपत को कम कर देना चाहिए। उनकी इस सलाह की लोगों ने कड़ी आलोचना की थी ।

बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी पर हो रही आलोचना को खारिज करते हुए शीला ने कहा कि उनकी सरकार ने शहर में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की है जहां पहले अक्सर आठ से नौ घंटे की बिजली कटौती होती थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 29, 2013, 18:51

comments powered by Disqus