Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 09:56

नई दिल्ली : दिल्ली बिजली नियामक के कार्यालय के बाहर आज उस समय जमकर नाटकबाजी हुई, जब भाजपा के विजय गोयल और ‘आम आदमी’ अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दो अलग अलग समूह बिजली की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में वहां प्रदर्शन करने पहुंच गए। गोयल अपने समर्थकों के साथ सुबह 11 बजे वहां पहुंचे और केजरीवाल को मंच पर बुलाया, लेकिन उन्हें केजरीवाल से कुछ मुश्किल सवालों का सामना करना पड़ा। केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है।
भाजपा के नेता आपसी खींचतान के बाद प्रदर्शनस्थल से चले गए और उसके बाद केजरीवाल भी वहां से रवाना हो गए। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के प्रदर्शन का नेतृत्व केजरीवाल के जाने के बाद उनके सहयोगियों मनीष सिसोदिया और गोपाल राय ने किया। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिसौदिया ने पीटीआई से कहा कि कुमार चाहते हैं कि वे हिमाचल प्रदेश में प्रियंका गांधी की संपत्ति के मुद्दे को उठाएं। सिसौदिया ने कहा, हम हैरान हैं कि हमसे वह काम करने के लिए कहा जा रहा है जो राज्य सरकार को करना चाहिए। क्या हिमाचल प्रदेश में भाजपा सत्तारूढ नहीं है? उन्होंने कहा, अगर उन्हें इस विषय में पूरी जानकारी नहीं है तो हमें आश्चर्य है कि हिमाचल प्रदेश में धूमल किस तरह की सरकार चला रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 21:17