Last Updated: Friday, June 28, 2013, 18:29

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल द्वारा बढ़ी हुई बिजली दरों पर की गई टिप्पणी का मजाक उड़ाया।
केजरीवाल ने कहा था कि एयर कंडीशनर (एसी) का उपयोग करने वाले लोगों को ऊंची दरों पर बिजली बिल अदा करना होगा। शीला ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली में जेनरेटरों की बिक्री में गिरावट आई है तथा एसी की खरीद में वृद्धि हुई है। अगर आप एसी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके बिजली बिल का भुगतान करना होगा। लेकिन केजरीवाल इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं।
शीला दीक्षित ने एसोचैम की ओर से आयोजित एक सम्मेलन `दिल्ली-कल, आज और कल` के दौरान केजरीवाल की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि उनकी (केजरीवाल) बिजली कट गई है, क्योंकि उन्होंने अपने बिल का भुगतान नहीं किया था। केजरीवाल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड पर बिजली का भुगतान न किए जाने के कारण गाजियाबाद के कौशांबी स्थित उनके मकान का बिजली कनेक्शन काट देने का आरोप लगाया था। यूपीपीसीएल ने इस आरोप से यह कहकर इनकार कर दिया था कि उसने न तो केजरीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काटा और न ही फिर से उसे जोड़ा।
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने मार्च में शीला दीक्षित की सरकार पर निजी बिजली कंपनियों से सांठगांठ कर दिल्ली में बिजली की दरें बढ़ाने का आरोप लगाते हुए व्यापक आंदोलन किया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 28, 2013, 18:29