बिजली मुद्दे पर शीला ने बीजेपी पर साधा निशाना

बिजली मुद्दे पर शीला ने बीजेपी पर साधा निशाना

बिजली मुद्दे पर शीला ने बीजेपी पर साधा निशानानई दिल्ली : बिजली दरों में वृद्धि के मुद्दे पर भाजपा की आलोचना को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने याद दिलाया कि कैसे 15 वर्ष पहले जब वह पहली बार सत्ता में आईं तो शहर में (बिजली की) अनुपलब्धता के कारण प्रदर्शन हुआ करते थे।

इसके अलावा दीक्षित ने विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर बिजली दरों में 30 प्रतिशत की कमी करने के भाजपा के दावे पर भी सवाल उठाया। स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह राजनीति लाभ के लिए बिजली दर के मुद्दे पर लोगों को ‘गुमराह’ कर रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अन्य मेट्रोपॉलिटन शहरों के मुकाबले दिल्ली में बिजली दरें काफी कम हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में लगातार 15वीं बार तिरंगा फहराने के बाद दीक्षित ने कहा कि 11 घंटे से ज्यादा की बिजली कटौती हुआ करती थी। लंबी बिजली कटौती के कारण सड़कों पर दंगे हुआ करते थे। हमारे द्वारा किए गए सुधारों के कारण ही बिजली की स्थिति अब सामान्य है।

छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली होम गार्ड, सिविल डिफेंस, एनसीसी और दिल्ली अग्निशमन दल के कर्मियों की सलामी गारद ली। भाजपा ने संकेत दिया है कि नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान बिजली दरों में वृद्धि सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 15, 2013, 20:24

comments powered by Disqus