बिजली समस्या पर अखिलेश ने पीएम को खत लिखा

बिजली समस्या पर अखिलेश ने पीएम को खत लिखा

बिजली समस्या पर अखिलेश ने पीएम को खत लिखालखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) द्वारा बिजली परियोजनाओं के क्रियान्वयन में की जा रही देरी और कोयला आवंटन में विलम्ब को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखे। मुख्यमंत्री अखिलेश ने भेल द्वारा हरदुआगंज, पारीछा और अनपरा-डी बिजली परियोजनाओं के क्रियान्वयन में देरी और 660 मेगावाट की हरदुआगंज विस्तार तापीय को कोयला आवंटन में संबंधित मंत्रालय द्वारा किए जा रहे अविलम्ब पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दो पत्र लिखे।

मुख्यमंत्री अखिलेश ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया कि वे इंस संबंध में भारी उद्योग मंत्रालय और कोयला मंत्रालय को निर्देशित करें कि उक्त मंत्रालय कार्य को अविलंब पूरा कर बिजली कमी से निपटने में राज्य सरकार के प्रयासों में सहयोग करें क्योंकि बिजली आपूर्ति न केवल जनसामान्य की मूलभूत जरूरत है बल्कि प्रदेश के विकास के लिए भी अत्यन्त आवश्यक है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 1, 2012, 00:09

comments powered by Disqus