Last Updated: Monday, February 27, 2012, 16:26

पटना : बिल-मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष एवं ट्रस्टी बिल गेट्स ने बिहार में पिछले 16 महीनों के दौरान एक भी पोलियो का मामला प्रकाश में नहीं आने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है।
नीतीश कुमार को लिखे एक पत्र में गेट्स ने उन्हें बिहार में पिछले 16 महीनों के दौरान एक भी पोलियो का मामला प्रकाश में नहीं आने पर बधायी देते हुए कहा है कि वर्ष सितंबर 2010 के बाद से यहां एक भी पोलिया का मामला प्रकाश में नहीं आया।
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि इसके बावजूद वाइल्ड पोलियो वायरस के घुमंतू लोगों के जरिए और कोसी क्षेत्र सहित अन्य अति जोखिम वाले इलाकों में फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था पर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रशासन के सतत प्रयास से इसपर न केवल रोक लग पायी बल्कि पिछले पांच सालों के दौरान बिहार में पोलियो के नियमित टीकाकरण में वृद्धि हुई है और इसमें और भी सुधार हो रहा है।
गेट्स ने बिहार में मातृत्व और बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए अपने फाउंडेशन के सहयोग से जारी कार्याक्रमों के प्रति प्रतिबद्धता जतायी और इसे बिल-मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की प्राथमिकताओं में से एक बताया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 21:56