बिहार: 10 लाख बच्‍चे मिड-डे मील से हुए महरुम

बिहार: 10 लाख बच्‍चे मिड-डे मील से हुए महरुम

पटना : बिहार में प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों द्वारा शुक्रवार को दूसरे दिन भी मध्याह्न भोजन ड्यूटी के बहिष्कार के कारण करीब 4600 स्कूलों के लगभग 10 लाख बच्चों को मध्याहन भोजन नहीं मिल सका।

मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक आर. लक्ष्मणन ने बताया कि राज्य के विभिन्न भागों से अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों द्वारा आज दूसरे दिन भी मध्याह्न भोजन ड्यूटी के बहिष्कार के कारण करीब 4600 स्कूलों के लगभग 10 लाख बच्चों को मध्याहन भोजन नहीं मिल सका।

बिहार प्राथमिक स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने प्रदेश के 95 प्रतिशत स्कूलों में उनके बहिष्कार का असर होने का दावा किया। प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक कल से मध्याहन भोजन ड्यूटी का इस आधार पर बहिष्कार कर रहे हैं कि इससे उनका शिक्षण कार्य बाधित होता है और इस योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार से उनकी बदनामी होती है।

शिक्षकों के बहिष्कार के निर्णय को अनुचित करार देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि मध्याह्न भोजन योजना को चलाने के लिए वर्तमान में जो व्यवस्था निर्धारित की गयी है उसमें शिक्षकों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्वयं ही राज्यों के साथ परामर्श करके मध्याह्न भोजन योजना को लागू करने की कोई नई प्रणाली विकसित करे। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 26, 2013, 20:08

comments powered by Disqus