Last Updated: Saturday, May 5, 2012, 08:30
सासाराम : बिहार के रोहतास जिले में कैमूर की पहाड़ियों पर सघन धर-पकड अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने शनिवार तड़के तारडीह गांव से तीन कट्टर नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि चुटिया थाना क्षेत्र में तारडीह गांव से भानु यादव, परशुराम उरांव और दरोगा यादव नामक कट्टर नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में की गयी कार्रवाई के दौरान दो राइफल, एक पिस्तौल, कई गोलियां, डेटोनेटर्स, बैरेल और बट के अलावा नक्सल साहित्य भी बरामद किये गये हैं। महाराज ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 5, 2012, 14:03