बिहार: 4000 सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर

बिहार: 4000 सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर

पटना : बिहार के चार हजार से अधिक सरकारी चिकित्सक अपनी छह सूत्री मांगों के समर्थन में बीती रात्रि बारह बजे से दो दिवसीय हडताल पर चले गए।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सरकारी चिकित्सकों की इस हडताल को अनावश्यक करार देते हुए कहा कि हडताल करके रोगियों को कष्ट में डालना यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि इस हडताल से प्रदेश की जनता को कष्ट पहुंचने और रोगी की कीमत पर हडताल सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।

चौबे ने कहा कि चिकित्सकों की हडताल के मद्देनजर सरकार द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के कुछ प्रबंध किए गए हैं और प्रदेश के अन्य सरकारी अस्पतालों में मेडिकल कॉलेजों से डाक्टरों की टीमों को भेजा जा रहा है।

बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष डा अजय कुमार ने दावा किया कि डाक्टरों की इस हडताल में 2500 नियमित चिकित्सक और 1500 संविदा पर बहाल चिकित्सक शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 19:56

comments powered by Disqus