Last Updated: Monday, November 28, 2011, 11:31
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने असम और बिहार से राज्यसभा की एक एक सीट के लिए 22 दिसम्बर को उपचुनाव कराने की सोमवार को घोषणा की।
बिहार से राज्यसभा की यह सीट साबिर अली के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई है। साबिर अली राज्यसभा में लोक जनशक्ति पार्टी के सदस्य थे। उन्होंने 15 नवंबर को इस्तीफा दे दिया था। अब वे जदयू में शामिल हो गये हैं। राज्यसभा में उनका कार्यकाल नौ अप्रैल 2014 तक था। असम की सीट राज्यसभा सदस्य सिल्वियस कोंडपन के दस अक्तूबर को हुए निधन के कारण खाली हुई है। उनका कार्यकाल दो अप्रैल 2016 तक था।
आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक इन उपचुनावों के लिए अधिसूचना पांच दिसम्बर को जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर निर्धारित की गई है। इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और 15 दिसम्बर तक नाम वापस लिए जाएंगे। मतदान 22 दिसम्बर को होगा और उसी दिन शाम को मतगणना करायी जायेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 18:01