Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 05:53
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी थाना अंतर्गत सूर्यपुर गांव में फूस के एक मकान में बुधवार देर रात आग लग जाने से झुलसकर एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गयी।
थानाध्यक्ष उमाशंकर राय के मुताबिक सूर्यपुर गांव में अकलु राम के घर दीये के कारण आग लग गई । इस दुर्घटना में अकलु राम ,उनकी पत्नी और उनके चार बच्चों समेत आठ लोगों की झुलसकर मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि गहरी नींद में होने के कारण अग्नि दुर्घटना में परिवार के छह सदस्य मारे गये जबकि दो अन्य सदस्य उन्हें बचाने के क्रम में हादसे की शिकार हुए। आठों शवों को निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि आस पास के दो-तीन घरों में भी आग लग गयी। मृतकों की पहचान अकलु राम, पत्नी रंभा देवी , और पुत्र चंदन , नंदन , रंजन , कुंदन , रवि और पुत्री संजीता कुमारी के रुप में हुई है। सभी बच्चों के उम्र 15 वर्ष से कम थी। परिवार का एक अन्य सदस्य बुधन राम दिल्ली गए होने के कारण बच गया। आग पर काबू पा लिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 11:24