'बिहार का वैभव बहाल होना चाहिए' - Zee News हिंदी

'बिहार का वैभव बहाल होना चाहिए'

सूरत  : गुजरात में बस गये बिहार मूल के लोगों को लुभाने का प्रयास करते हुए मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बिहार की छवि और वैभव बहाल होना चाहिये।

 

मोदी ने गुजरात में अपने बसने के सताब्दी समारोह के अवसर पर यहां बिहारी मूल के लोगों द्वारा आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास में राज्य के योगदान के वाबजूद बिहार की छवि बिगड़ी है । ’ उन्होंने कहा कि बिहार राज्य ने गौतम बुद्ध महावीर अशोक द ग्रेट जैसे महान पुरूष दिये हैं और राज्य से अब बडी संख्या में आईपीएस अधिकारी आ रहे हैं ।

 

मोदी ने कहा कि अब जरूरत है बिहार की छाबि बदलने तथा वैभव को फिर से बहाल करने की । बिहार के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे भी समारोह में मौजूद थे । उन्होंने कहा कि गुजरात ने उनके राज्य के लोगों को स्वीकार किया है और आगे बढाया है जबकि कुछ राज्यों ने इसका विरोध किया । उन्होंने कहा ‘ गुजरात ने हमें हमारे राज्य को विकास के नये स्तर तक जाने की ताकत दी है । ’  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 7, 2012, 08:27

comments powered by Disqus