Last Updated: Monday, October 1, 2012, 11:39
जालंधर : बिहार में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के नाम का जल्द ही ऐलान किये जाने के बारे में बताते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलचैन सिंह चाडक ने कहा है कि मौजूदा सरकार के खिलाफ जिस तरह वहां प्रदर्शन हो रहा है उससे ऐसा लगता है कि सरकार में लोगों का भरोसा नहीं रह गया है और जनता को अब वहां एक वैकल्पिक सरकार की जरूरत है जो केवल कांग्रेस ही दे सकती है ।
बिहार कांग्रेस के प्रभारी चाडक ने कहा, ‘चुनावों के कारण बिहार में पार्टी के संगठनात्मक चुनावों में देरी हुई । बाद में हमने वहां चुनाव कराये हैं । विभिन्न स्तर पर हमारी कमेटी बनी है और संगठन के प्रतिनिधियों ने एकमत से प्रस्ताव पारित कर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख का चुनाव करने का अधिकार कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को दे दिया है ।’
यह पूछे जाने पर कि मार्च में ही यह बैठक हुई थी और अबतक घोषणा नहीं की गयी है, चाडक ने कहा, ‘कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है । यहां सबकुछ एक प्रणाली के तहत होता है । जल्दी ही प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी और उसके तुरंत बाद प्रदेश के टीम का भी ऐलान कर दिया जाएगा ।’
उन्होंने कहा कि जो कुछ वहां हो रहा है उससे हम सभी वाकिफ हैं । सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं । यह प्रदर्शन किसी राजनीतिक दल का नहीं है बल्कि आम आदमी, कर्मचारियों और गैर राजनीतिक लोगों का है । जो वहां हो रहा है उससे लगता है कि प्रदेश सरकार लोगों का भरोसा खो रही है । (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 11:39