Last Updated: Thursday, March 7, 2013, 20:36

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर बिहार के विकास की तारीफ करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को धन्यवाद किया।
ट्विटर पर बिहार के विकास की मनमोहन सिंह द्वारा तारीफ करने पर संवाददाताओं के पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, ‘बहुत बहुत धन्यवाद प्रधानमंत्री को है।’ प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम से दर्ज ट्विटर अकाउंट पर अपने ट्विट में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कल रात लिखा था कि तथाकथित बीमारु राज्य (बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश) ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वर्तमान में बिहार देश में सबसे तेज गति से आर्थिक विकास करने वाला राज्य है।
ट्विटर पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने 2005-06 और 2010-11 के विकास के तुलनात्मक आंकडे दिये है, जिसमें 2010-11 में बिहार ने आर्थिक विकास में 10.9 प्रतिशत की बढोतरी के साथ सबसे उंची छलांग लगायी है। अन्य सभी विकसित राज्यों से बिहार काफी आगे निकल गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 7, 2013, 20:32