बिहार के नालंदा सीट से चुनाव लड़ेंगे नरेंद्र मोदी?

बिहार के नालंदा सीट से चुनाव लड़ेंगे नरेंद्र मोदी?

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सीपी ठाकुर ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक जिला नालंदा से अगला लोकसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया है।

ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने मोदी से नालंदा संसदीय सीट से अगला लोकसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया है और लोकप्रियता के चलते मोदी नालंदा संसदीय सीट से भारी मतों से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत सोच है। बहरहाल, मोदी का नालंदा संसदीय सीट से चुनाव लड़ना मोदी पर ही निर्भर करता है।

नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध करने वाले नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने भाजपा द्वारा मोदी को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद भाजपा से नाता तोड़ लिया था। मोदी को नालंदा सीट से चुनाव लड़ने की ठाकुर की पेशकश पर जदयू सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के बारे में वाराणसी, लखनऊ सहित अन्य स्थानों से चुनाव लड़ने की चर्चा है और इससे ऐसा लगता है कि गुजरात में सबसे अधिक लोकप्रिय बताए जाने वाले मोदी के अपने ही राज्य में पांव उखड़ चुके हैं और वे गुजरात में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 28, 2013, 20:03

comments powered by Disqus