Last Updated: Friday, September 20, 2013, 10:54

जमुई : बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस के एक गश्ती दल पर नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार तड़के करीब चार बजे पुलिस का एक गश्ती दल अपने वाहन से गिधेश्वर पहाड़ी क्षेत्र में गश्त कर रहा था, तभी 100 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने वाहन पर गोलीबारी प्रारंभ कर दी। घटना में एक जवान की मौत हो गई जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए। मृतक जवान की पहचान भागलपुर निवासी अंशुमन कुमार के रूप में की गई है।
जमुई के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र राणा ने बताया कि घायलों को जमुई के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना भेजा जा रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 20, 2013, 10:54