बिहार: जहरीली शराब पीने से 7 की मौत

बिहार: जहरीली शराब पीने से 7 की मौत

गया : बिहार के गया जिला के रामपुर थाना अंतर्गत रामपुर भूंई टोली और शास्त्रीनगर भूंई टोली में बीती रात जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गयी जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में रामपुर भूंई टोली के टूलू मांझी (50), मंहगू राम (50) और उनकी पत्नी शांती देवी (48) तथा नून मांझी (45) है, जबकि शास्त्रीनगर भूंई टोली के रामवतार मांझी (45), देवनंदन मांझी (48) और बसंती देवी (50) शामिल हैं।

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) राकेश दूबे ने बताया कि पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिए गए छह शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। जहरीली शराब पीने से गया में कई अन्य के बीमार होने की भी अपुष्ट सूचना मिली है।

उल्लेखनीय है कि बिहार के भोजपुर जिला में हाल ही में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई जबकि पंद्रह अन्य अभी बीमार हैं जिनमें दो की आंख की रोशनी चली गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 14:44

comments powered by Disqus