बिहार: ट्रेन पर पथराव, चार जवान घायल

बिहार: ट्रेन पर पथराव, चार जवान घायल

आरा : बिहार के भोजपुर जिला के आरा रेलवे स्टेशन के सिगनल के पास एक चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक के जख्मी हो जाने से आक्रोशित लोगों द्वारा किए गए पथराव में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के चार जवान घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि पटना-सासाराम सवारी ट्रेन से एक युवक जो ट्रेन के दरवाजे के पायदान पर बैठा था, आरा रेलवे स्टेशन के आउटर सिगनल के पास गिर गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना से गुस्साए लोगों द्वारा किए गए पथराव में आरपीएफ के चार जवान घायल हो गए। दानापुर रेल डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि आक्रोशित लोगों ने तीन अन्य ट्रेनों पर पथराव किया जिनमें संपूर्ण क्रांति और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने हालात को नियंत्रित किया जिसके बाद उक्त मार्ग पर रेल यातायात बहाल हो पाया। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 19, 2013, 10:12

comments powered by Disqus