बिहार: तीन नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद

बिहार: तीन नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद


भभुआ : बिहार के कैमूर जिले में सुरक्षाबलों ने अधौरा और चैनपुर थाना क्षेत्र से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नौ आग्नेयास्त्र और आठ गोलियां बरामद की हैं।

पुलिस अधीक्षक उमाशंकर सुधांशु ने बताया कि अधौरा के बाहाडाग गांव और चैनपुर थाना अंतर्गत सिरबिट गांव से सीआरपीएफ, एसटीएफ, सैप और जिला पुलिस की कार्रवाई में कल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनके पास विभिन्न बोर की आठ देशी राइफल, एक देशी पिस्तौल और आठ गोलियां बरामद की हैं।

उन्होंने बताया कि करमचट थाना क्षेत्र निवासी महेंद्र यादव, बाहाडाग के गंगाधर खरवार और सिरबिट के रामचंद्र राम को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि आरोपियों में महेंद्र यादव एक कट्टर नक्सली है और वह विभिन्न नक्सल कांड में वांछित था। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 14:10

comments powered by Disqus