बिहार: तीन लोगों की गला रेतकर हत्या

बिहार: तीन लोगों की गला रेतकर हत्या


समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले में मुफस्सिल थाना अंतर्गत जितवारपुर रेलवे कालोनी में कल देर रात गला रेतकर अज्ञात अपराधियों ने दो रेलकर्मियों सहित तीन लोगों की हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक वीके सिन्हा ने आज बताया कि रेलकर्मियों सहित तीन लोगों के शव रेलवे कालोनी की क्वार्टर संख्या 164 से बरामद किए गए हैं। दो लोगों की पहचान रेलकर्मी बिंदेश्वर राय (40) और विश्वनाथ राय (45) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि तीसरे शव की पहचान नहीं हो पायी है। हत्यारों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों को मंगाया जा रहा है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। तीसरे शव की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 25, 2012, 12:22

comments powered by Disqus