Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 09:09

हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम दो स्कूली छात्राओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। मामले के सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार खजबट्टी गांव की रहने वाली दो स्कूली छात्राएं गांव के ही एक बगीचे में जलावन की लकड़ी चुनकर वापस घर लौट रही थी कि रास्ते में पांच युवकों ने दोनों को जबरन पकड़ लिया और दोनों को खरीका बांध के पास ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।
महनार के पुलिस उपाधीक्षक कंचनबाला ने सोमवार को बताया कि दोनों पीड़िता गांव के ही मध्य विद्यालय की आठवीं और छठी की छात्रा हैं। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसमें अरविन्द गोप, विक्रम राय, राहुल कुमार और दो अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। दोनों पीड़ित छात्राओं का मेडिकल जांच हाजीपुर सदर अस्पताल में कराया गया, जहां दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई है। कंचनबाला के अनुसार घटना के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 09:09