बिहार: नक्सलियों के बंकर से विस्फोटक बरामद - Zee News हिंदी

बिहार: नक्सलियों के बंकर से विस्फोटक बरामद

जमुई:  बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले में पिछले पांच दिनों से चल रही छापेमारी के दौरान गुरुवार की रात पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब बरहट थाना के भरारी गांव में नक्सलियों के एक बंकर का पता चला।

 

पुलिस ने यहां से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं। जमुई के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने जंगल में स्थित भरारी और नारको गांव में स्थित बंकरों से 13 राइफलें, छह केन बम, 24 हैंडग्रेनेड, सैकडों विभिन्न प्रकार की गोलियां, 500 से ज्यादा पुलिस वर्दी समेत बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए।

 

उन्होंने कहा कि बरामद विस्फोटक इतनी मात्रा में थे कि उसे ला पाना सम्भव नहीं था जिस कारण जंगल में ही उन्हें नष्ट कर दिया गया।

 

यहां से पुलिस ने काफी कपड़े तथा नक्सली साहित्य भी जब्त किए। उन्होंने कहा कि इस छापेमारी में जिला पुलिस बल के अलावे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा कोबरा बटालियन के जवानों को लगाया गया था।

 

शर्मा ने इसे पुलिस की एक बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि छापेमारी अभियान अभी भी जारी है तथा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि यहां से किसी नक्सली की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।(एजेंसी)

First Published: Friday, February 10, 2012, 11:26

comments powered by Disqus