Last Updated: Tuesday, November 1, 2011, 08:29
जमुई : बिहार के जमुई जिला के सोनो थाना अंतर्गत बलथर घाट के समीप भरनार नदी पर एक पुल के निर्माण कार्य में लगे मजदूर और अन्य कर्मचारियों सहित कुल 15 लोगों को बीती रात नक्सली अगवा कर अपने साथ ले गए।
झाझा के पुलिस उपाधीक्षक कुंदन कुमार ने मंगलवार को बताया कि करीब 15 से 20 सशस्त्र नक्सलियों ने पुल के निर्माण में लगे आठ मजदूरों, निजी निर्माण कंपनी कुमार इंटरप्राइजेज के चार कर्मचारियों और तीन ग्रामीणों को बीती रात अगवा किया और अपने साथ ले गए।
उन्होंने बताया कि निर्माण स्थल पर नक्सली पैदल आए थे। उन्होंने इन लोगों को हथियार दिखा कर कुछ दूरी पर खड़े अपने वाहन में बिठाया और पास के जंगल की ओर चले गए। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि अगवा किए गए लोगों की सकुशल रिहाई के लिए छापेमारी जारी है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 1, 2011, 13:59