बिहार : पंचायत उपचुनावों में ईवीएम का प्रयोग - Zee News हिंदी

बिहार : पंचायत उपचुनावों में ईवीएम का प्रयोग


पटना : बिहार में ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के रिक्त पड़े पदों पर उपचुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का उपयोग करेगा।


 


आयोग ने केंद्रीय चुनाव आयोग से 11 हजार मशीनों के लिए अनुरोध किया है। राज्य निर्वाचन आयोग के पास फिलहाल छह हजार ईवीएम हैं। आयोग के अनुसार अप्रैल-मई में हुए पंचायत चुनाव के बाद कई पद रिक्त रह गए थे, जिसके लिए उपचुनाव होने हैं। उपचुनाव के लिए नौ नवंबर को अधिसूचना जारी होगी।


 


आयोग दिसंबर में चुनाव संपन्न कराना चाहता है। राज्य चुनाव आयोग के सचिव अहिभूषण पांडेय ने बताया कि ईवीएम मिलने के साथ ही सभी रिक्त पड़े पदों पर चुनाव कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण ईवीएम मिलने में कठिनाई हो रही है।


 


पांडेय ने कहा कि अगर केंद्रीय चुनाव आयोग से ईवीएम नहीं मिलते हैं तो राज्य चुनाव आयोग अपने संसाधनों से दो या तीन चरणों में चुनाव कराएगा। इससे पहले हुए चुनावों में ईवीएम का प्रयोग नहीं किया गया था। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, October 19, 2011, 17:54

comments powered by Disqus