Last Updated: Monday, June 24, 2013, 22:18
बगहा : बिहार के बगहा पुलिस जिना में सोमवार को पुलिस और नागरिक के बीच हुई झड़प में पांच ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि नौ पुलिसकर्मी सहित करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एस़ क़े भारद्वाज ने बताया कि दरदरी गांव के रहने वाला युवक चंद्रेश्वर पिछले नौ जून से लापता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस इसकी खोज नहीं कर रही है। इसी दौरान पुलिस कटहरवा गांव में चंद्रेश्वर की खोज में गई थी कि आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और पुलिस पर पत्थरबाजी प्रारंभ करने लगी। पुलिस ने पहले हल्का बल प्रयोग किया परंतु ग्रामीण पीछे हटने को तैयार नहीं थे। उन्होंने बताया कि भीड़ हिंसक रूप लेने लगे थी। पुलिस को आत्मरक्षार्थ में गोली चलानी पड़ी। इस गोलीबारी पांच ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि सात पुलिसकर्मी सहित करीब 20 लोग घायल हैं।
इधर, घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। क्षेत्र में तनाव व्याप्त है परंतु स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 24, 2013, 22:18