Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 15:44
पटना : बिहार भाजपा के प्रवक्ता पद से हटाये गये रामकिशोर सिंह ने सुशील मोदी पर तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
उन्हें भाजपा की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना और बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार की तारीफ करने के बाद कल प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मंगल पांडेय द्वारा प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था । भाजपा पाषर्द सिंह ने अपना इस्तीफा राज्य प्रमुख को भेज दिया।
सिंह ने सार्वजनिक तौर पर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर संदेह जताया था और मुख्यमंत्री एवं जदयू नेता नीतीश कुमार की तारीफ की थी जिसके बाद उन्हें प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया था।
उन्होंने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा कि मैंने पार्टी नेताओं से मंगलवार को प्रात: ग्यारह बजे तक मामले पर चर्चा करने को कहा था लेकिन जब कोई जवाब नहीं आया तो मैंने अपना इस्तीफा बिहार भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय को भेज दिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 15:44