Last Updated: Sunday, February 26, 2012, 15:47
सासाराम : बिहार के रोहतास जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरातालाब और बंसा गांव में रविवार को पुलिस ने छापामारी कर कैमूर पहाड़ी पर अवैध पत्थर उत्खनन कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले 25 हजार डेटोनेटर, 2500 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ अमोनियम नाईट्रेट एक पिस्तौल, छह कारतूस और बीस पावर सेल बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अमरातालाब और बंसा गांव में आज की गयी इस छापामारी में इन विस्फोटकों और हथियार के अतिरिक्त विस्फोट करने वाली पांच मशीन, पचास ट्रैक्टर और वाहनों पर पत्थर भरने वाली आठ मशीनें बरामद कीं। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में तीस लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 26, 2012, 21:17