Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 09:33
मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के खगड़पुर थाना अन्तर्गत भीमबांध जंगल इलाके में दो दिनों पूर्व अपहृत एक सरपंच सहित तीन ग्रामीणों की माओवादियों ने सर काट कर हत्या कर दी।
खगड़पुर थाना अध्यक्ष विश्वरंजन ने बताया कि मृतकों में मुरादे ग्राम पंचायत के सरपंच संजय पासवान, खंडबिहारी गांव निवासी प्रमोद पासवान और असरगंज थाना अन्तर्गत गाजीपुर गांव निवासी सौरभ दास शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों ग्रामीणों के शव भीमबांध जंगल इलाके के रामेश्वर कुंड से बरामद किये हैं। तीनों ग्रामीणों को माओवादियों ने दो दिनों पूर्व मोबाइल फोन करके बुलाया था जिसके बाद से वे लापता बताये जा रहे थे।
उल्लेखनीय है कि गत तीन जून को बासुदेवपुर गांव के समीप माओवादियों ने एक पूर्व सैनिक बजरंगी पासवान और एक अन्य ग्रामीण सुधीर दास की हत्या कर दी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 09:33