Last Updated: Monday, July 22, 2013, 09:34

पटना : बिहार सरकार ने रविवार को शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को सेवा से निलंबित कर दिया। इस अधिकारी पर जिन स्कूलों में मध्याह्न् भोजन की देखरेख की जवाबदेही थी उन्हीं में से एक में हादसा हुआ है। 16 जुलाई को सारण जिले के एक स्कूल में जहरीला खाना खाने के बाद 23 बच्चों की मौत हो गई।
घटना के बाद से फरार स्कूल की प्रधान शिक्षिका मीना देवी के गंडमान गांव स्थित घर पर फिर से छापामारी की गई और कीटनाशक की एक खाली बोतल जब्त की गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
मध्याह्न् भोजन की निगरानी में कथित रूप से लापरवाही बरतने के आरोप में प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अमरजीत सिन्हा ने सत्येंद्र कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि की है।
सिन्हा ने कहा कि सारण के संभागीय आयुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक की दो सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्ट के अधार पर उन्हें निलंबित करने का फैसला लिया गया। समिति ने उन्हें कर्तव्य में लापरवाही का दोषी पाया। स्कूल की प्रधान शिक्षिका को भी घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
जिले के अधिकारियों के मुताबिक प्रधान शिक्षिका के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश के दंड प्रावधानों के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कहा कि मीना देवी के घर पर छापामारी के दौरान कीटनाशक की खाली बोतल बरामद की गई है। शनिवार को फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने भोजन में खतनाक कीटनाशक पाए जाने की पुष्टि की थी। खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किए गए तेल में कीटनाशक मिला हुआ पाया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 22, 2013, 09:34