Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 13:22
पटना : बिजली की किल्लत झेल रहे बिहार में करीब 800 मेगावाट की कुल 25 पनबिजली परियोजनाओं के प्रस्ताव पर विभिन्न स्तरों पर काम जारी है।
बिहार राज्य जल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक एके पांडेय ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 54 मेगावाट की स्थापित जल विद्युत क्षमता है और 33 मेगावाट की विभिन्न पनबिजली परियोजनाओं का निर्माण कार्य जारी है। करीब 800 मेगावाट की 25 अन्य पनबिजली परियोजनाओं के प्रस्ताव पर काम चल रहा है।
उन्होंने बताया कि सुपौल जिला में कोसी नदी पर बहुप्रतिक्षित 130 मेगावाट की डागमारा पनबिजली परियोजना का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) केंद्र को भेज दिया गया है जिसकी स्वीकृति मिल जाने पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस परियोजना के लिए एशियाई विकास बैंक और जापान के जाईका जैसे वित्तीय संगठनों ने अपनी रूचि दिखाई है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 18:52