Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 19:11
पटना : आय से अधिक सम्पत्ति मामले के आरोपी बिहार माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक राधा कृष्ण सिंह यादव ने घूस में मिली हुई मोटी रकम का इस्तेमाल सम्भवत: अपनी पत्नी के लिए सोने के गहने खरीदने में किया है।
जांचकर्ताओं ने उनके घर से सोने के 230 ईयररिंग, 53 अंगूठियां और 36 चूड़ियां बरामद की हैं। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओयू) की टीम यादव के घर में हुई छापेमारी के दौरान 230 जोड़े सोने के ईयररिंग और टॉप्स देखकर भौचक्की रह गई।
एक अधिकारी ने कहा कि इन जेवरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि घूस में मिली मोटी रकम का इस्तेमाल वह हर बार पत्नी को तोहफे के रूप में गहने देने में करते थे। ईओयू अधिकारी ने कहा कि हमने 53 अंगूठियां, 36 चूड़ियां, 30 चेन और छह नेकलेस बरामद किए हैं। दो दिन पहले अधिकारियों के एक दल ने यादव के पटना एवं अन्य स्थानों पर स्थित आवासों पर छापेमारी की थी। एक अधिकारी ने बताया कि ईओयू ने डेढ़ किलोग्राम सोने के गहने बरामद किए हैं जिनकी कीमत 38 लाख रुपये है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रविंदर कुमार ने बताया कि यह छापेमारी आय से अधिक सम्पत्ति मामले में की गई है। ईओयू ने उनके घर से करोड़ों रुपये की सम्पत्ति बरामद की है। एक अधिकारी ने बताया कि वह महज एक शिक्षा अधिकारी हैं, लेकिन उनके पास 8.5 किलोग्राम वजन का चांदी का कमरबंद, भारी चूडियां और कई पायलें मौजूद थीं। अधिकारियों के अनुसार, यादव द्वारा गैरकानूनी रूप से अर्जित की हुई 2.39 करोड़ रुपये की सम्पत्ति में घर, जमीन और बैंक अकाउंट भी शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 11, 2013, 19:11