बिहार में आंधी, ओलावृष्टि से 5 की मौत

बिहार में आंधी, ओलावृष्टि से 5 की मौत

पटना : बिहार के विभिन्न जिलों में रविवार देर शाम आई तेज आंधी और ओलावृष्टि से जहां चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं दर्जनों झोपड़ियां और पेड़ उखड़ गए। पुलिस ने सोमवार को बताया कि शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड के बरबीघा में रामाकांत सिंह की पत्नी गया देवी, मोहन यादव की पत्नी और रामचंद्र झा की पत्नी की मौत ओलावृष्टि की चपेट में आने से हो गई। बताया गया है कि गांव में सार्वजनिक रूप से एक पूजा हो रही थी, इसी दौरान ओलावृष्टि हो गई और भगदड़ मच गई। ओलावृष्टि से करीब 10 लोगों के सिर में चोट भी आई है।

इधर, नालंदा जिले के सिलाव के धरहरा गांव में घर की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि नोहसा में तेज आंधी में गिरे एक पेड़ की चपेट में आने से बिन्दी यादव की पत्नी की मौत हो गई।

इसके अलावा छपरा-सोनपुर रेलखंड के बड़ा गोपाल रेलवे स्टेशन के पास 24 हजार वोल्ट का तार गिर जाने से इस रेलखंड पर दो घंटे तक रेलों का परिचालन ठप रहा। कई जिलों में चली तेज हवा के कारण झोपड़ियां उजड़ गईं। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 13, 2013, 14:20

comments powered by Disqus