बिहार में आठ लाख की दवा जब्त - Zee News हिंदी

बिहार में आठ लाख की दवा जब्त

 

गया : बिहार के गया जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत टेकारी रोड मुहल्ला स्थित एक मेडिकल स्टोर पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर करीब आठ लाख रुपये की दवाएं बरामद की जिनमें अधिकतर एक्सपायर्ड थीं।

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शकुंतला मेडिकल स्टोर के गोदाम में नगर पुलिस उपाधीक्षक राकेश रंजन और ड्रग इंस्पेक्टर शंभूनाथ ने शनिवार रात संयुक्त छापेमारी कर आठ लाख रुपये मूल्य की दवाएं बरामद की। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकतर दवाएं एक्सपायर्ड हैं।

 

सूत्रों ने बताया कि दवा स्टोर के मालिक चिंटू कुमार और रिंकू कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 4, 2012, 21:11

comments powered by Disqus