बिहार में आपातकाल जैसे हालात : राजद

बिहार में आपातकाल जैसे हालात : राजद

पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और सांसद रामकृपाल यादव ने आज यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि नीतीश सरकार ने बिहार में आपातकाल जैसे हालात पैदा कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जनसमर्थन जुटाने अधिकार यात्रा के तहत जिलों के भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आखिर किस बात का भय है कि भारी पुलिस बल तैनाती के बीच अपनी सभाएं कर रहे हैं और उनकी किसी जिले में यात्रा शुरू होने से पहले ही लोगों के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

राजद के इन नेताओं ने दावा किया कि नीतीश की आज सुपौल में यात्रा के दौरान विपक्षी दलों के 926 कार्यकर्ताओं एवं नेताओं पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी और दुकानों को जबरन बंद कराया गया। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और सांसद रामकृपाल यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, शिक्षक एवं अन्य वर्ग तथा संगठनों को अपने मांगों को लेकर आंदोलन करने के उनके लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया।

राजद के इन नेताओं ने दावा किया कि नीतीश की यात्रा के मद्देनजर अररिया जिला में उनकी सभा में पहुंचकर नियोजित शिक्षक अपनी मांग नहीं रखने के लिए अनंत चतुदर्शी के दिन सरकारी स्कूलों में छुट्टी होने के बावजूद वहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक आदेश जारी कर सभी शिक्षकों को स्कूलों में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

नीतीश पर लोकतंत्र का गला घोटने और उनसे इस्तीफे की मांग करते हुए राजद के इन नेताओं ने अधिकार सम्मेलनों के दौरान नीतीश की सभा में शिक्षकों सहित अन्य वर्ग संगठनों द्वारा किए जा रहे विरोध को स्वत: स्फूर्त बताया और दावा किया कि ऐसा प्रदेश की जनता राजग शासन से स्वयं को ठगा महसूस किए जाने पर करने को विवश हुए हैं।

नेताओं ने खगडिया में अधिकार सम्मेलन के दौरान विधायक पूनम यादव के पति जदयू कार्यकर्ता एवं बाहुबली रणवीर यादव द्वारा प्रदर्शनकारी पर लाठियां बरसाए जाने और एक पुलिसकर्मी का कारबाईन छीनकर हवा में गोलीबारी किए जाने की निंदा की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 29, 2012, 22:19

comments powered by Disqus