Last Updated: Friday, December 7, 2012, 13:39
भोजपुर : बिहार में भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात कथित रूप से जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग इससे प्रभावित हुए हैं।
भोजपुर कि जिलाधिकारी डॉ. प्रतिमा ने शुक्रवार को बताया कि कुछ ग्रामीणों ने यह शिकायत की थी कि अनाइठ मुसहर टोला में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि कुछ अन्य इससे प्रभावित हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि जांच से पूर्व कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। ग्रामीणों का कहना है कि शराब पीने से कुछ लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया और उल्टियां होने लगी जिसके बाद आठ लोगों ने दम तोड़ दिया।
इधर, आरा के विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि अधिकारियों के मुताबिक जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने शराब की बिक्री पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वैध शराब दूकानों के आड़ में अवैध शराब का धंधा चल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 7, 2012, 13:39