बिहार में ट्रेन पर नक्सलियों का हमला, तीन लोगों की मौत -Maoists attack Dhanbad-Patna Intercity Express in Bihar

बिहार में ट्रेन पर नक्सलियों का हमला, तीन लोगों की मौत

बिहार में ट्रेन पर नक्सलियों का हमला, तीन लोगों की मौतजमुई: बिहार के जमुई जिले में जमुई स्टेशन और भलुई हॉल्ट के बीच संदिग्ध नक्सलियों ने गुरुवार को एक रेलगाड़ी पर हमला कर दिया और जमकर गोलीबारी की। इस घटना में दो पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।

राज्य के जमुई के जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने बताया कि धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर कुंद्रा हॉल्ट के पास नक्सलियों ने हमला कर दिया। नक्सलियों की संख्या 100 से ज्यादा बताई जा रही है।

रेलवे पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार इस घटना में रेलगाड़ी में तैनात रेलवे पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो यात्रियों की भी नक्सलियों की गोली लगने से मौत हो गई। मृत यात्री में एक की पहचान पटना में तैनात सहायक निरीक्षक अमित कुमार के रूप में की गई है जबकि एक अन्य की पहचान मुंगेर निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है। इसके अलावे दो यात्री भी नक्सलियों की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद इस रेल मार्ग पर रेलगाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया है तथा पुलिस को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है। बिहार पुलिस के पटना मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक एस़ क़े भारद्वाज ने बताया कि रेलगाड़ी को किउल ले आया गया है तथा आसपास के इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी प्रारंभ कर दी गई है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर और लखीसराय के डीएसपी विजय प्रसाद ने बताया कि पुलिस एवं रेल अधिकारियों के मुताबिक आरपीएफ जवान सुखनाथ डी. सिंह तथा एक यात्री की हमले में मौत हो गई। वहीं, धनबाद-पटना इंटर सिटी एक्सप्रेस जब लखीसराय में कियूल पहुंची तब ट्रेन के एसी कोच में पटना में नियुक्त बिहार पुलिस के उपनिरीक्षक कुमार अमित को मृत पाया गया।

उधर, केंद्र ने बिहार में नक्सली हमले में मारे गए लोगों में प्रत्येक के लिए पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों में प्रत्येक के लिए एक लाख रुपया मुआवजे की घोषणा की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 13, 2013, 15:02

comments powered by Disqus