बिहार में धूप खिली, सुहाना हुआ मौसम - Zee News हिंदी

बिहार में धूप खिली, सुहाना हुआ मौसम

पटना:  बिहार में राजधानी पटना समेत सूबे के करीब सभी क्षेत्रों में सोमवार को धूप खिलने से मौसम खुशगवार हो गया।

 

पटना मौसम विभाग के अनुसार सोमवार की सुबह तापमान में कई दिनों के बाद वृद्धि देखी गई। पटना में सुबह का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि गया का 12.3 और पूर्णिया का 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

पटना मौसम विभाग केन्द्र के मौसमविदों के मुताबिक कई दिनों से लगातार चल रही पछुआ हवा के रुकने के कारण ठंड में कमी दर्ज की गई है वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। अगले एक-दो दिनों में मौसम में कोई खास परिवर्तन की सम्भावना नहीं है।    (एजेंसी)

First Published: Monday, February 6, 2012, 10:52

comments powered by Disqus