Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 08:26

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक संदिग्ध नक्सली और 12 से ज्यादा नक्सली मामलों के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
औरंगाबाद के पुलिस उपाधीक्षक अजय नारायण यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बनुआ खैरा गांव से भाकपा (माओवादी) के स्वयंभू एरिया कमांडर कृष्णा सिंह उर्फ आडवाणी जी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली गया जिले के डुमरिया के रहने वाला है। इस पर औरंगाबाद के विभिन्न थाना में करीब 12 से ज्यादा नक्सली मामले दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है तथा उसके निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 08:26