Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 06:09
पटना: पटना नगर निगम सहित बिहार के नगर निकाय चुनाव के लिए गुरूवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सात बजे से प्रारंभ हो गया। गर्मी के कारण मतदाता सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचने लगे। पटना, बिहारशरीफ, आरा, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा नगर निगम के अलावा राज्य की 32 नगर परिषदों और 67 नगर पंचायतों तथा 2494 वार्ड्स में कुल 58,27,486 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जिसके लिए 6,003 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इस चुनाव में 11,173 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान के लिए आयोग ने आवश्यक सारी तैयारियों की हैं। कई क्षेत्रों में मतदान प्रारंभ होते ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन खराब होने की सूचना आई थी परंतु तत्काल इन्हें ठीक कर लिया गया। अभी तक कहीं से बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
राज्य सरकार ने निकाय चुनावों को लेकर शहरी क्षेत्र में अवकाश की घोषणा की गई है। मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा। उल्लेखनीय है कि पटना जिले में दो चरणों 17 मई और 22 मई को मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 11:39