बिहार में नर्स के साथ गैंगरेप, 3 गिरफ्तार

बिहार में नर्स के साथ गैंगरेप, 3 गिरफ्तार

सहरसा : बिहार के सहरसा जिले में नगर थाना अंतर्गत हटियागाछी मुहल्ले में एक प्राइवेट नर्सिग होम की नर्स को सुनसान स्थान पर ले जाकर तीन लोगों ने उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक एके सत्यार्थी ने बताया कि कल रात लीची के एक सुनसान बाग के पास प्राइवेट नर्सिग होम की 35 वर्षीय नर्स के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में पास ही एक मैकेनिकल गैरेज चलाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि हटियागाछी में बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौटते समय कल रात करीब साढे आठ बजे आरोपियों ने नर्स के साथ मारपीट की और कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 30, 2013, 16:04

comments powered by Disqus