Last Updated: Tuesday, June 12, 2012, 13:59
बेतिया: बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा इलाके में मंगलवार सुबह गंडक नदी में एक नाव के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य अभी तक लापता हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार नारायणपुर घाट से करीब 35 लोग एक नाव में सवार होकर गंडक नदी पार कर रहे थे, तभी नदी के मध्य तेज धारा की वजह से नाव पलट गई। नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई।
बगहा के पुलिस उपाधीक्षक हरिशंकर कुमार ने बताया कि दो शवों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है, जबकि लापता 10 से 12 लोगों की तलाश की जा रही है। प्रशिक्षित गोताखोरों को इस काम में लगाया गया है। कुमार ने कहा कि कुछ लोग तैरकर नदी से बाहर निकल आए हैं। कुमार ने बताया कि ऐसा समझा जाता है कि अत्यधिक भार के कारण नाव बीच नदी में डूब गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 12, 2012, 13:59