Last Updated: Monday, October 22, 2012, 15:39
बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नौरंगिया थाना क्षेत्र में रोहुआ नदी में रविवार की रात एक नाव के पलट जाने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लापता बताए जा रहे हैं। नौरंगिया गांव के करीब 10 लोग एक छोटी नौका पर सवार होकर रोहुआ नदी पार कर रहे थे कि बीच नदी में नौका पलट गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। शेष लोग नदी में तैर कर वापस आ गए।
उन्होंने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। आनंद के मुताबिक लापता लोगों की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 15:39