बिहार में निवेशकों के लिए हैं अपार संभावनाएं: नीतीश

बिहार में निवेशकों के लिए हैं अपार संभावनाएं: नीतीश

बिहार में निवेशकों के लिए हैं अपार संभावनाएं: नीतीशपटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि बिहार न केवल निवेशकों के लिए अपार संभावनाओं वाला क्षेत्र है बल्कि यहां उद्यमियों को कमाने की भी पूरी संभावना है। पटना में आयोजित पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम `बिहार इंवेस्टर्स मीट 2013` में मुख्यमंत्री ने निवेशकों के लिए सुरक्षा की गारंटी का भरोसा दिलाते हुए कहा कि बिहार में कानून की व्यवस्था ठीक है। अब बिहार में उद्यमियों को कोई तंग नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए बिहार में अपार संभावनाएं हैं। कृषि, खाद्य प्रसंस्करण और पर्यटन क्षेत्र को बिहार की मुख्य ताकत बताते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में क्षेत्र में कोई प्रतियोगिता नहीं है, इस कारण जो भी निवेशक पहले आएगा वह अग्रणी हो जाएगा। नीतीश ने कहा कि उद्यमियों के लिए अलग नीतियां बनाई गई हैं। निवेश प्रोत्साहन के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड में कई बदलाव किए गए हैं। बिहार में गोवा से ज्यादा विदेशी पर्यटक आ रहे हैं। वर्ष 2012 में 11 लाख विदेशी पर्यटक बिहार घूमने आए, इस कारण यहां होटल उद्योग की व्यापक संभावनाएं हैं। बिहार में लीची, आम, गन्ना का बहुतायात मात्रा में उत्पादन होता है, जो खाद्य प्रसंस्करण की व्यापकता को दिखता है।

मुख्यमंत्री ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जा की मांग को दोहराते हुए कहा कि निवेशकों को अधिक सुविधा और उद्योग लगाने के लिए रियायतें प्राप्त हो इसके लिए हम विशेष राज्य का दर्जा चाहते हैं परंतु बिहार के लाखों लोगों की आकांक्षा कब पूरी होती है, यह देखना है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 19:06

comments powered by Disqus